राम का वन-गमन (Page 21)
Image from NCERT book
प्रश्न / उत्तर
प्रश्न-1 राम को देखते ही कौन बेसुध हो गए?
उत्तर- राम को देखते ही राजा दशरथ बेसुध हो गए ।
प्रश्न-2 राम को देखते ही राजा दशरथ की क्या दशा हुई?
उत्तर- राजा दशरथ राम को देखते ही बेसुध हो गए । उनके मुँह से हलकी - सी आवाज़ निकली, “राम!” उन्हें होश आया तब भी वे कुछ बोल नहीं सके ।
प्रश्न-3 राम के द्वारा वन जाने की बात स्वीकारने के बाद राजा दशरथ के मुँह से कैकेयी के प्रति क्या शब्द निकला?
उत्तर - राम के द्वारा वन जाने की बात स्वीकारने के बाद राजा दशरथ के मुँह से कैकेयी के प्रति एक शब्द निकला –“धिक्कार!”।
प्रश्न-4 कैकयी के चेहरे पर प्रसन्नता क्यों छा गयी?
उत्तर - राम की शांत और सधी हुई वाणी सुन कर कैकयी के चेहरे पर प्रसन्नता छा गयी ।
प्रश्न-5 कैकेयी के महल से निकल कर राम सीधे कहाँ गए?
उत्तर - कैकेयी के महल से निकल कर राम सीधे अपनी माँ के पास गए ।
प्रश्न-6 कौशल्या क्यों सुध खो बैठीं?
उत्तर - राम वन जाएँगे यह सुनकर कौशल्या सुध खो बैठीं ।
प्रश्न-7 कौशल्या का क्या मन था?
उत्तर - कौशल्या का मन था कि राम को रोक लें । वन न जाने दें । राजगद्दी छोड़ दें । पर वह अयोध्या में रहें ।
प्रश्न-8 किसने किससे कहा ?
i. “क्या मुझसे कोई अपराध हुआ है?”
राम ने राजा दशरथ से कहा ।
ii. “महाराज दशरथ ने मुझे दो वरदान दिए थे । मैंने कल रात वही दोनों वर मांगे, जिससे वे पीछे हट रहे हैं।”
कैकेयी ने राम से कहा ।
iii. “मैं चाहती हूँ कि राज्याभिषेक भरत का हो और तुम चौदह वर्ष वन में रहो”
कैकेयी ने राम से कहा ।
iv. “पिता का वचन अवश्य पूरा होगा । भरत को राजगद्दी दी जाए । मैं आज ही वन चला जाऊंगा ।”
राम ने कैकेयी से कहा ।
v. “पुत्र! यह राजाज्ञा अनुचित है । उसे मानने की आवश्यकता नहीं है ।”
कौशल्या ने राम से कहा ।
vi. “यह राजाज्ञा नहीं । पिता की आज्ञा है । उनकी आज्ञा का उल्लंघन मेरी शक्ति से परे है?”
राम ने कौशल्या से कहा ।