Topic outline

    • Page icon

      राम का वन-गमन (Page 20)


       

      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1  क्या कोपभवन की घटनाक्रम की जानकारी किसी को थी?

      उत्तर-  कोपभवन की घटनाक्रम की जानकारी बाहर किसी को नहीं थी ।

       

      प्रश्न-2   नगरवासी रातभर किसकी तैयारी में लगे हुए थे?

      उत्तर-  नगरवासी रातभर राज्याभिषेक की तैयारी में लगे हुए थे ।

       

      प्रश्न-3   गुरु वशिष्ठ की आँखों में नींद क्यों नहीं थी?

      उत्तर -  गुरु वशिष्ठ राम की राज्याभिषेक के लिए उत्साहित थे इसलिए उनकी आँखों में नींद नहीं थी ।

       

      प्रश्न-4  महर्षि ने महामंत्री को महाराज को देखने के लिए कहाँ भेजा?

      उत्तर -  महर्षि ने महामंत्री को महाराज को देखने के लिए राजभवन भेजा ।

       

      प्रश्न-5  महामंत्री सुमंत्र असहज क्यों थे?

      उत्तर -  महामंत्री सुमंत्र असहज इसलिए थे क्योंकि पिछली शाम से किसी ने महाराज को नहीं देखा था ।

       

      प्रश्न-6   महामंत्री ने कैकेयी के महल में महाराजा दशरथ को किस स्तिथि में देखा?

      उत्तर -  महामंत्री ने देखा कि महाराजा दशरथ बीमार और दीनहीन अवस्था में पलंग पर पड़े थे ।

       

      प्रश्न-7   राम के निवास के बाहर महामंत्री सुमंत्र को देख कर लोगो को क्या लगा?

      उत्तर -  राम के निवास के बाहर महामंत्री सुमंत्र को देख कर लोगो को लगा कि महामंत्री सुमंत्र राम को राज्याभिषेक के लिए आमंत्रित करने के लिए आएं हैं ।



      प्रश्न-8   किसने किससे कहा ?

      i. “चिंता की कोई बात नहीं है मुनिवर! महाराज राज्याभिषेक के उत्साह में रातभर जागे हैं ।”

         कैकेयी ने महामंत्री से कहा ।

       

      ii. “मैं नहीं जानती । अपने मन की बात वे राम को ही बताएँगे ।”

         कैकेयी ने महामंत्री से कहा ।

       

      iii. “राजकुमार, महाराज ने आपको बुलाया है । आप मेरे साथ ही चलें ।”

      महामंत्री ने राम से कहा