Topic outline

    • दो वरदान (Page 14)


      Image from NCERT book



      प्रश्न / उत्तर

      प्रश्न-1 राजा दशरथ के मन में एकमात्र इच्छा क्या थी?

      उत्तर- राजा दशरथ के मन में एकमात्र इच्छा थी कि राम का राज्याभिषेक हो।

       

      प्रश्न-2 राम के अयोध्या वापस लौटने पर राजा दशरथ ने क्या किया?

      उत्तर- राम के अयोध्या वापस लौटते ही राजा दशरथ ने राम को राज -

      काज में शामिल करना शुरू कर दिया।

       

      प्रश्न-3 राजा दशरथ ने दरबार में क्या कहा?

      उत्तर - राजा दशरथ ने दरबार में कहा कि वह अब बुढे हो गए हैं और वह सारा कार्यभार राम को सौंप देना चाहते हैं । अगर सभी सहमत हो तो राम को युवराज का पद देना चाहते हैं और अगर किसी की राय भिन्न है तो वह विचार करने के लिए भी तैयार हैं ।

       

      प्रश्न-4  दरबार में सभा की क्या प्रतिक्रिया थी?

      उत्तर - सभा ने तुमुल ध्वनि से राजा दशरथ के प्रस्ताव का स्वागत किया ।

       

      प्रश्न-5  भरत और शत्रुघ्न कहाँ गए थे?

      उत्तर - भरत और शत्रुघ्न अपने नाना केकयराज के यहाँ गए हुए थे ।



      प्रश्न-6  भरत और शत्रुघ्न किस समय अयोध्या में नहीं थे?

      उत्तर - जब राम के राज्याभिषेक की तैयारियाँ चल रही थी तब भरत और शत्रुघ्न अयोध्या में नहीं थे ।

       

      प्रश्न-7  किसने किससे कहा?

      i. “मैं चाहता हूँ कि यह कार्यभार राम को सौंप दूँ । अगर आप सब सहमत हों तो राम को युवराज का पद दे दिया जाए।

      राजा दशरथ ने सभा से कहा ।

       

      ii. “मेरी इच्छा है कि राम का राज्याभिषेक कल सुबह कर दिया जाए।

      राजा दशरथ ने सभा से कहा ।