Topic outline

    • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

      हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते हैं। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते हैं।

       

      यहाँ पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं।

      सुनने वाला व्यक्ति

      श्रोता

      बोलने वाला व्यक्ति

      वक्ता

      नीचे लिखे हुए

      निम्नलिखित

      फल-फूल खाने वाला

      शाकाहारी

      किसी से भी न डरने वाला

      निडर

      जिसके मन मे दया हो

      दयालु

      जिसके अंदर साहस हो

      साहसी

      जिसमें ईमानदारी हो

      ईमानदार

      साथ पढ़ने वाला

      सहपाठी

      घूमने–फिरने/देश–देशान्तर भ्रमण करने वाला यात्री

      पर्यटक

      दूसरे देश से संबंध रखने वाला

      विदेशी

      अपने देश से संबंध रखने वाला

      स्वदेशी



      देखने (दर्शन) वाले लोग

      दर्शक

      शिक्षा देने वाला

      शिक्षक

      रोगी की चिकित्सा करने वाला

      चिकित्सक

      जो लकड़ी का सामान बनाता हो

      बढ़ई

      सोने-चांदी की चीज़ें बनाने वाला

      सुनार

      जो चित्र बनाता हो

      चित्रकार