Topic outline

    • मुहावरे

      कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं।

      कुछ प्रचलित मुहावरे

      मुहावरे

      अर्थ

      नाक में दम करना

      बहुत तंग करना / बहुत दुखी करना

      दाँत खट्टे करना

      बुरी तरह हराना

      अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना

      स्वयं अपनी प्रशंसा करना

      अंधे की लकड़ी या लाठी

      एकमात्र सहारा

      अगर-मगर करना

      टालमटोल करना / बहाने बनना

      आसमान सिर पर उठा लेना

      बहुत शोर करना

      घी के दिए जलाना

      बहुत खुश होना/खुशियाँ मनाना

      दांतों तले उंगली दबाना

      आश्चर्य चकित होना

      दिन-रात एक करना

      खूब परिश्रम करना

      बाएँ हाथ का खेल

      अति सरल कार्य

      हवा से बातें करना

      बहुत तेज दौड़ना



      श्री गणेश करना

      आरम्भ करना

      नौ-दो ग्यारहा होना

      भाग जाना

      हाथ मलना

      पछताना

      कान भरना

      चुगली करना

      डींग हांकना / मारना

      अपने मुँह अपनी बड़ाई करना

      नाक रखना

      मान रखना

      चूड़ियां पहनना

      कायर बनना / स्त्री की-सी असमर्थता प्रकट करना

      आँख लगना

      नींद आना / सो जाना

      गाँठ बाँधना

      अच्छी तरह याद रखना

      आना कानी करना

      न करने के लिए बहाना करना / टालमटोल करना

      दाँत दिखाना

      व्यर्थ में हँसना

      पीठ दिखाना

      भाग खड़ा होना / भाग जाना / पीछे हटना

      खोपड़ी भिनभिनाना

      तंग आना

      मुँह में पानी भर आना

      खाने को जी करना / इच्छा होना / जी ललचाना

      पैर चूमना

      खुशामद करना

      मन मारना

      संतोष करना

      मन हारना

      हिम्मत हारना

       

    • Download to practice offline.