Topic outline

    • तत्सम और तद्भव शब्द

      संस्कृत भाषा के वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में बोले जाते है तत्सम शब्द कहलाते है जैसे- सूर्य, अग्नि, मयूर आदि

      संस्कृत भाषा के जो शब्द हिंदी में विकृत रूप में प्रयोग होते है उन्हें तदभव् शब्द कहते है जैसे- सूरज (सूर्य), चाँद (चंद्र) आदि ।

      तत्सम शब्द

      तद्भव शब्द

      अग्नि

      आग

      चंद्र

      चाँद

      उलूक

      उल्लू

      काक

      कौआ

      वानर

      बन्दर

      सर्प

      साँप

      माता

      मां

      पितृ

      पिता

      आम्र

      आम

      दुग्ध

      दूध

      कर्ण

      कान



      रात्रि

      रात

      सूर्य

      सूरज

      कपोत

      कबूतर

      मयूर

      मोर

      कोकिल

      कोयल

      गौ

      गाय

      भ्रातृ

      भाई

      भगिनी

      बहिन

      दधि

      दही

      क्षीर

      खीर

      चणक

      चना