Topic outline

    • Page icon

      वचन

      शब्द के जिस रूप से उसके एक अथवा अनेक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं।

      हिन्दी में वचन दो होते हैं-

      1. एकवचन - शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, बच्चा, कपड़ा, माला, पुस्तक, बंदर, मोर आदि।

      2. बहुवचन - शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, पुस्तकें, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

       

      कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे है –

      एकवचन

      बहुवचन

      पत्ता

      पत्ते

      बेटा

      बेटे

      लड़का

      लड़के

      आँख

      आँखें

      किताब

      किताबें

      तिनका

      तिनके

      बहन

      बहनें

      तस्वीर

      तस्वीरें

      ऋतु

      ऋतुएँ

      बच्चा

      बच्चे

      कपड़ा

      कपड़े

      बात

      बातें

      पुस्तक

      पुस्तकें

      रुपया

      रुपए

      भेड़

      भेड़े

      घोड़ा

      घोड़े

      कक्षा

      कक्षाएँ

      कमरा

      कमरे



      भाषा

      भाषाएँ

      अध्यापिका

      अध्यापिकाएँ

      वस्तु

      वस्तुएँ

      सेना

      सेनाएँ

      कविता

      कविताएँ

      लता

      लताएँ

       

       

      बुढ़िया

      बुढ़ियाँ

      चुहिया

      चुहियाँ

      कहानी

      कहानियाँ

      कुरसी

      कुर्सियाँ

      मिठाई

      मिठाइयाँ

      अलमारी

      अलमारियाँ

      बोली

      बोलियाँ

      सलाई

      सलाइयाँ

      चिड़िया

      चिड़ियाँ

      गुड़िया

      गुड़ियाँ

      घड़ी

      घड़ियाँ

      हड्डी

      हड्डियाँ

      दवाई

      दवाईयाँ

      छुट्टी

      छुट्टियाँ

      सहेली

      सहेलियाँ

      डिबिया

      डिबियाँ



      था

      थे

      वह

      वे

      यह

      ये

      है

      हैं

       

       

      अध्यापक

      अध्यापकगण

      कवि

      कविगण

      छात्र

      छात्रगण

      गुरु

      गुरुजन

       

    • File icon

      Download to practice offline.