Topic outline

    • Page icon

      मुहावरे

      कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उसे मुहावरा कहते हैं।

       

      कुछ प्रचलित मुहावरे

      मुहावरे

      अर्थ

      अंग-अंग ढीला होना

      बहुत थक जाना

      आँख दिखाना

      गुस्से से देखना

      आँखों में धूल झोंकना

      धोखा देना

      कान भरना

      चुगली करना

      मुँह में पानी भर आना

      दिल ललचाना

      अँगूठा दिखाना

      देने से साफ इनकार कर देना

      ईद का चाँद

      बहुत कम दीखना

      नमक-मिर्च लगाना

      बढ़ा-चढ़ाकर कहना

      भीगी बिल्ली बनना

      डर जाना

      चिकना घड़ा होना

      कुछ भी असर ना होना

      घी के दिये जलाना

      खुशी मनाना

      छक्के छुडा़ना

      बुरी तरह पराजित करना

      चार चाँद लगाना

      शोभा बढ़ाना



      कान खाना

      शोर करना/परेशान करना

      कान खड़े होना

      चौकन्ना होना

      कौए उड़ाना

      घटिया काम करना

      घी खिचड़ी होना

      खूब मिल- जुल जाना

      दाल न गलना

      बस न चलना

      अक्ल का दुश्मन

      मूर्ख

      अक्ल के घोड़े दौड़ाना

      तरह-तरह के विचार करना

      आँख चुराना

      छिपना

      कान कतरना

      बहुत चतुर होना

      कान पर जूँ तक न रेंगना

      कुछ असर न होना

      कानोंकान खबर न होना

      बिलकुल पता न चलना

      नाक में दम करना

      बहुत तंग करना

      मुँह की खाना

      हार मानना

      मुँह ताकना

      दूसरे पर आश्रित होना

      दाँत खट्टे करना

      बुरी तरह हराना

      गले का हार

      बहुत प्यारा

      हवा से बातें करना

      बहुत तेज दौड़ना

      पानी-पानी होना

      लज्जित होना

      आकाश से बातें करना

      बहुत ऊँचा होना

      खाक छानना

      दर-दर भटकना

      होश उड़ना

      सुध-बुध खोना

      हवा लगना

      असर पड़ना

      खून - चूसना

      बहुत परेशान करना

      आँख मारना

      इशारा करना

      गले का हार

      बहुत प्रिय होना

      ईद का चाँद

      बहुत दिनों बाद दिखाई देना

      मैदान छोड़ देना

      हार मान लेना

      हाथ सांफ करना

      ठगना / माल मारना

      आपे से बाहर  होना

      क्रोध से अपने वश में न रहना

      मुँह में पानी आना

      दिल/मन ललचाना

       

    • File icon

      Download to practice offline.