Topic outline

    • लिंग

      संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।

      उदाहरण: माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी, दादा, दादी, बकरा, बकरी |

       

      लिंग के भेद

      लिंग के दो भेद होते हैं :

      (१) पुल्लिंग (Masculine Gender)

      जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं ।

      जैसे: पिता, भाई, लड़का, पेड़, सिंह शिव, हनुमान, बैल ।

      (२) स्त्रीलिंग (Feminine Gender)

      जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।

      जैसे: माता, बहन, यमुना, गंगा, कुरसी, छड़ी, नारी बुआ, लड़की, लक्ष्मी, गाय ।

       

      शब्दों का लिंग-परिवर्तन

      पुल्लिंग

      स्त्रीलिंग

      दादा

      दादी

      घोड़ा

      घोड़ी

      छात्र

      छात्रा

      धोबी

      धोबिन

      हाथी

      हथिनी

      नर

      मादा

      युवक

      युवती

      मोर

      मोरनी

      सिंह

      सिंहनी

      अध्यापक

      अध्यापिका



      लेखक

      लेखिका

      ग्वाला

      ग्वालिन

      शेर

      शेरनी

      गायक 

      गायिका

      कवि

      कवयित्री

      विद्वान

      विदुषी

      हंस

      हंसनी

      भेड़

      भेड़ा

      पड़ोसी

      पड़ोसिन

      श्रीमान

      श्रीमति

      नर तितली

      तितली

      नर मक्खी

      मक्खी

      नर चील

      चील

      नर चीता

      चीता

      नर मछली

      मछली

      बालक

      बालिका

      शिष्य

      शिष्या

      बाल

      बाला

      पंडित

      पंडिताइन

      ठाकुर

      ठाकुराइन



      पुरुष

      स्त्री

      सम्राट

      सम्राज्ञी

      युवक

      युवती

      सेवक

      सेविका

      पाठक

      पाठिका

      दर्जी

      दर्जिन

      मालिक

      मालकिन

      उँट

      उँट्नी

      शिक्षक

      शिक्षिका

      वर

      वधू

      श्रीमान

      श्रीमति

      पुजारी 

      पुजारिन

      नाग

      नागिन

      मामा

      मामी

      बलवान

      बलवती

      भेड़िया

      मादा भेड़िया

      कछुआ

      मादा कछुआ

      खरगोश 

      मादा खरगोश

      भालू

      मादा भालू

       

      नीचे लिखे शब्द पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग दोनों मे एक समान प्रयुक्त होते है –

      मित्र, शिशु, पवन, बर्फ, ग्राहक, चित्रकार, श्वास, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, डाक्टर, प्रिंसिपल, मैनेजर ।


    • Download to practice offline.