Topic outline

    • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

      हिंदी भाषा में अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है। भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है।

       

      यहाँ पर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ उदाहरण दिए जा रहे है

      जिसके नीचे रेखा हो

      रेखांकित

      मास में एक बार आने वाला

      मासिक

      ईश्वर में आस्था रखने वाला

      आस्तिक

      ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला

      नास्तिक

      फल-फूल खाने वाला

      शाकाहारी

      जिसे कभी बुढ़ापा न आये

      अजर

      दया करने वाला

      दयालु

      जो कभी न मरे

      अमर

      सब कुछ जानने वाला

      सर्वज्ञ

      सप्ताह में एक बार होने वाला

      साप्ताहिक

      मांस खाने वाला

      मांसाहारी

      मधुर बोल बोलने वाला

      मृदुभाषी

      जो सदा सत्य बोले

      सत्यवादी

      अच्छे आचरण वाला

      सदाचारी

      जो कम बोलता हो

      अल्पभाषी/मितभाषी

      जिसके समान कोई दूसरा न हो

      अद्वितीय

      जिसको भय न हो

      निर्भय

      अधिक बोलने वाला

      वाचाल



      जो पहले जन्मा हो

      अग्रज

      जो बाद मेँ जन्मा हो

      अनुज

      जिसके माता–पिता न होँ

      अनाथ

      प्रतिदिन होने वाला

      दैनिक

      वर्ष में एक बार होने वाला

      वार्षिक

      आज्ञा का पालन करने वाला

      आज्ञाकारी

      दूसरों पर उपकार करने वाला

      उपकारी

      जिसका कोई मूल्य न हो

      अमूल्य

      जो वन में घूमता हो

      वनचर

      हिंसा करने वाला

      हिंसक

      रात में घूमने वाला

      निशाचर

      नगर में वास करने वाला

      नागरिक

      देखने योग्य

      दर्शनीय